After getting new variants of Corona, there is a stir in the whole world as well as in India. Due to the Omicron virus, there has been a lot of concern across the country. This is the reason that many states of the country are on alert mode. At the same time, a lot of caution is being taken about this new variant among people coming back from South Africa. Meanwhile, there is news that there is a threat of Omicron variant of Kovid in Chandigarh too. A person returned from South Africa has been found to be Corona positive.
कोरोना (Coronavirus) के नए वेरिएंट ( new variants ) मिलने के बाद पूरी दुनिया के साथ-साथ भारत में भी हलचल है. Omicron वायरस की वजह से देशभर में काफी चिंता बढ़ गई है. यही वजह है कि देश के बहुत से राज्य अलर्ट मोड पर है. वहीं साउथ अफ्रीका (South Africa) से वापस आ रहे लोगों में इस नए वेरिएंट को लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है। इस बीच खबर है कि चंडीगढ़ में भी कोविड के ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron variant) का खतरा मंडरा रहा है। साउथ अफ्रीका से चंडीगढ़ (Chandigarh) लौटा एक शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
#OmicronVariant #Coronavirus #southafrica #chandigarh
omicron in chandigarh, omicron case chandigarh, , corona new variant omicron,Omicron Variant, omicron india cases, omicron india, omicron virus, omicron virus News, omicron News, चंडीगढ़ में ओमिक्रॉन, चंडीगढ़ में अफ्रीका से आया व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव, चंडीगढ़ कोरोना का नया वेरिएंट, ओमिक्रोन वेरिएंट, ओमिक्रोन , दक्षिण अफ्रीका, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़